Bible Quotes - प्रेरणादायक बाइबल वर्सेज इमेजेस - Click Bible

Choose Language

Bible Quotes - प्रेरणादायक बाइबल वर्सेज इमेजेस

Bible Quotes

प्रेरणादायक इमेजेस पर अच्छी तरह से ज्ञात और लोकप्रिय बाइबल उल्लेख जिन्हें आपके दिल के करीब रखने,और याद रखने के लिए बहुत अच्छे हैं।



Bible Qoutes - फिलिप्पियों 4:13
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूँ। 



Bible Qoutes - भजन संहिता 55:22
अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा॥ 



Bible Qoutes - लूका 1:37 
क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरिहत नहीं होता। 



Bible Qoutes - भजन संहिता 23:2
वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है ।



Bible Qoutes -  याकूब 4:8
परमेश्वर के निकट आओ, तो वह भी तुम्हारे निकट आएगा ।



Bible Qoutes - भजन संहिता 46:10
 चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूँ । मैं जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूँ ! 



Bible Qoutes - भजन संहिता 51:10
हे परमेश्वर, मेरे अन्दर शुद्ध मन उत्पन्न कर, और मेरे भीतर स्थिर आत्मा नये सिरे से उत्पन्न कर। 



Bible Qoutes - भजन संहिता 27:1
यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं? 



Bible Qoutes - 2 शमूएल 22:33
यह वही ईश्वर है, जो मेरा अति दृढ़ क़िला है, वह खरे मनुष्य को अपने मार्ग में लिए चलता है। 



Bible Qoutes - नीतिवचन 3:5
 तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। 



Bible Qoutes - भजन संहिता 118:24
आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इस में मगन और आनन्दित हों। 



Bible Qoutes - उत्पत्ति 28:15
मैं तेरे संग रहूंगा,और जहां कहीं तू जाए वहां तेरी रक्षा करूंगा ।


Bible Qoutes - रोमियो 12:2
 तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो॥ 



Bible Qoutes -  मत्ती 11:28
हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। 



Bible Qoutes - गलातियों 5:23
पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज, कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे ऐसे कामों के विरोध में कोई भी व्यवस्था नहीं।



Bible Qoutes - कुलुस्सियों 3:2
पृथ्वी पर की नहीं परन्तु स्वर्गीय वस्तुओं पर ध्यान लगाओ।



Bible Qoutes - 1 पतरस 5:7
अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है।



Bible Qoutes - फिलिप्पियों 4:4
प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूं, आनन्दित रहो।



Bible Qoutes - 1 यूहन्ना 1:5
जो समाचार हम ने उस से सुना, और तुम्हें सुनाते हैं, वह यह है; कि परमेश्वर ज्योति है: और उस में कुछ भी अन्धकार नहीं।



Bible Qoutes - सभोपदेशक 3:11
उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते है । 

You may also like :




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें