आपका मकसद क्या है ? अपने जीवन के मकसद के बारे मे जाने ! - Click Bible

Choose Language

आपका मकसद क्या है ? अपने जीवन के मकसद के बारे मे जाने !

आपका मकसद क्या है ? अपने जीवन के मकसद के बारे मे जाने 

आपका मकसद क्या है ? अपने जीवन के मकसद के बारे मे जाने !



आपका मकसद

हम मे से हरेक व्यक्ति का एक मकसद है। हम सब इस संसार मे ऐसे ही नहीं हैंं। हमारे जीवन के लिए परमेश्वर के पास एक महान योजना है।

परमेश्वर हम सब के विचारों और उद्देश्यों को जानता है। और अगर आप परमेश्वर से प्रेम करते हैं; उसकी बात मानते हैं। और उसके पिछे चलगें तो आप उसे जरूर पहचान सकोगे।


बाइबल बताती है ( उत्पति 24 अध्याय मे ) यहां पर एक जवान है जो परमेश्वर से प्रेम करने वाला और उसकि बातों को मानने वाला है जिसका उम्र 40 साल है। जिसका नाम इसाहक है। वह 1 साल नहीं 5 साल नहीं 10 साल नहीं 15 साल नहीं 20 साल नहीं 30 साल नहीं, पुरे 40 साल अपने आप को बचा कर रखा कि वह परमेश्वर की महिमा को देखे। परमेश्वर ने उसके जीवन मे बहुत सारी अदभूत काम किए। और उसका जीवन आशीष मय रहा। जिसे आप उत्पति की किताब मे पढ़ सकते हैं।


प्रिय भाई बहनों मैं, आपको बोलना चाहता हूँ कि आप भी अपने आप को बचा कर रखे उस परमेश्वर के लिए।
जिसने आप को और हमको इसलिए रचा है कि सही समय आने पे उसकि महीमा को हम देखे।

इसलिए हमें पुरी रीति से अपना जीवन परमेश्वर को सौंप देना चाहिए और आपना ध्यान उस पर लगाना चाहिए ताकि सही समय आने पर वह अपना उद्देश्य पूरा कर सके।

परमेश्वर इस संदेश के द्वारा आपको आशीष दे।

You may also like:



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें