नूह का समय - अतं के दिनोंं की चेतावनी। Biblical End Time Prophecy - Click Bible

Choose Language

नूह का समय - अतं के दिनोंं की चेतावनी। Biblical End Time Prophecy

नूह का समय - अतं के दिनोंं की चेतावनी। Biblical End Time Prophecy
नूह का समय - अतं के दिनोंं की चेतावनी। Biblical End Time Prophecy
नूह का समय - अतं के दिनोंं की चेतावनी। Biblical End Time Prophecy


क्या आपको पता है? हम सभी अंतिम दिनों में अपने जीवन को जी रहे हैं ,क्यूँकि बाइबल कि सभी की गयी भविष्वाणी सच हो रही है। 

अपने दुसरे आगमन के  बिषय मे  बताते हुए यीशु ने एक भविष्यवाणी अपने चेलों को प्रदान की थी । जो कि हम लुका 17: 26-27 के अंदर देखते हैं , " जैसा नूह के दिनों में हुआ था, वैसा ही मनुष्य के पुत्र के दिनों में भी होगा। जिस दिन तक नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते-पीते थे, और उन में ब्याह-शादी होती थी; तब जल-प्रलय ने आकर उन सब को नाश किया।



यीशु ने अपने चेलों से बातें करते हुए कहा ; वह सारी घटनाएं जो नुह के दिनों में हुआ था वैसी हि घटनाएं मेरे आने से पहले इस संसार में घटना शुरू हो जाएंगे। और आपको यह जान कर हैरानी होगी कि जैसी घटनाएं - नूह के समय में हुआ था वह आज के दिनों में घट रहा है। और यीशु ने अपने चेलों से कहा था वह सारी घटनाएं एक - एक कर पूरी होगी " मेरे (यीशु) आने से पहले।"

तो मेरे प्रिय भाई बहनों यह हमारे लिए चीन्ह है कि हम अंतिम दिनों में अपने जीवन को व्यतीत कर रहे हैं। यीशु मसीह आने वाला है।

परमेश्वर आपको आशीष दे।


अधिक जानकारी के लिए लिकं पर click करें

नूह का समय - जल प्रलय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें