Bible Quotes || Hindi Bible Verse image - Click Bible

Choose Language

Bible Quotes || Hindi Bible Verse image

Bible Quotes || Hindi Bible Verse image 



तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा॥ भजन संहिता 32:7




मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूंगा; उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी। भजन संहिता 34:1




क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढ़ाँपा गया हो। भजन संहिता 32:1




परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है। भजन संहिता 34:8



अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा। भजन संहिता 37:5



परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। भजन संहिता 46:1



और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छुड़ाऊंगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा॥ भजन संहिता 50:15



स्वर्ग के परमेश्वर का धन्यवाद करो, उसकी करूणा सदा की है। भजन संहिता 136:26



जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो, उसकी करूणा सदा की है॥ भजन संहिता 136:3


जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा। भजन संहिता 91:15


अधिक देखें:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें