बाइबल बताती है की यीशु ने अपने सेवा काल के दौरान बहुत से चीन और चमत्कार किए। उन्हीं में से बाइबल एक कोढ़ से ग्रस्त व्यक्ति का जिक्र करती है । जिसे यीशु मसीह ने चंगा किया था। लोग उसे तुछ जानते थे , कोई भी कोढ़ के वजह से उसके पास आना नहीं चाहता था , वे डरते थे कहीं की यह बिमारी हम्मे ना फैल जाएं। यहां तक कि वह कोढ़ की वजह से अपने परिवार से भी दूर हो गया था और वह शहर के बाहर रहता था। तब उसने यीशु के चमत्कार के बारे सुना।
यीशु मसीह एक पहाड़ पर भीड़ को उपदेश दे रहा था। जब वह उस पहाड़ से उतरा, तो एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली। (मत्ती 8:1 ) और देखो, एक कोढ़ी ने पास आकर उसे प्रणाम किया और कहा; कि हे प्रभु यदि तू चाहे, तो मुझे शुद्ध कर सकता है। (मत्ती 8:2 ) इस पर कुछ लोगों ने कहा ; ऐ दूर हटो और कुछ कहते हैं कि है गुरु इस कोढ़ी को कोई ना छूएं।
यीशु ने हाथ बढ़ाकर उसे छूआ, और कहा, मैं चाहता हूं, तू शुद्ध हो जा और वह तुरन्त को ढ़ से शुद्ध हो गया। (मत्ती 8:3)
यीशु ने उसे कहा देख, किसी से न कहना परन्तु जाकर अपने आप को याजक को दिखला और जो चढ़ावा मूसा ने ठहराया है उसे चढ़ा, ताकि उन के लिये गवाही हो। (मत्ती 8:4 )
अधिक देखें:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें