विश्वास के उदाहरण । Examples of faith - Click Bible

Choose Language

विश्वास के उदाहरण । Examples of faith

विश्वास के उदाहरण । Examples of faith
विश्वास के उदाहरण । Examples of faith

अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है। इब्रानियों 11:1 क्योंकि इसी के विषय में प्राचीनों की अच्छी गवाही दी गई। इब्रानियों 11:2 विश्वास ही से हम जान जाते हैं, कि सारी सृष्टि की रचना परमेश्वर के वचन के द्वारा हुई है। यह नहीं, कि जो कुछ देखने में आता है, वह देखी हुई वस्तुओं से बना हो। इब्रानियों 11:3

विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उस को, उत्पन्न होने के बाद तीन महीने तक छिपा रखा; क्योंकि उन्होंने देखा, कि बालक सुन्दर है, और वे राजा की आज्ञा से न डरे। इब्रानियों 11:23 विश्वास ही से मूसा ने सयाना होकर फिरौन की बेटी का पुत्र कहलाने से इन्कार किया। इब्रानियों 11:24

इसलिये कि उसे पाप में थोड़े दिन के सुख भोगने से परमेश्वर के लोगों के साथ दुख भोगना और उत्तम लगा। इब्रानियों 11:25 और मसीह के कारण निन्दित होने को मिसर के भण्डार से बड़ा धन समझा: क्योंकि उस की आंखे फल पाने की ओर लगी थीं। इब्रानियों 11:26 विश्वास ही से राजा के क्रोध से न डर कर उस ने मिसर को छोड़ दिया, क्योंकि वह अनदेखे को मानों देखता हुआ दृढ़ रहा। इब्रानियों 11:27

विश्वास ही से उस ने फसह और लोहू छिड़कने की विधि मानी, कि पहिलौठों का नाश करने वाला इस्त्राएलियों पर हाथ न डाले। इब्रानियों 11:28  विश्वास ही से वे लाल समुद्र के पार ऐसे उतर गए, जैसे सूखी भूमि पर से; और जब मिस्रियों ने वैसा ही करना चाहा, तो सब डूब मरे। इब्रानियों 11:29

जो यीशु मसीह के पास आते हैं उनको यह विश्वास करना चाहिए कि उनके लिए सारी बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें