Happy Fathers Day! (With Quotes) | Fathers day images, Fathers day bible verses in hindi - Click Bible

Choose Language

Happy Fathers Day! (With Quotes) | Fathers day images, Fathers day bible verses in hindi

Happy Fathers Day! (With Quotes) | Fathers day images, Fathers day bible verses in hindi

Bible Quotes For Father's Day। Bible Quotes Bible Verse Bible Images In Hindi

Bible Quotes For Father's Day


क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा। यिर्मयाह 29:11



जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है। भजन संहिता 103:13


क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते हैं। रोमियो 8:15


तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहने पाए॥ निर्गमन 20:12


बूढ़ों की शोभा उनके नाती पोते हैं; और बाल-बच्चों की शोभा उनके माता-पिता हैं। नीतिवचन 17:6


हे मेरे पुत्रो, पिता की शिक्षा सुनो, और समझ प्राप्त करने में मन लगाओ। नीतिवचन 4:1


तुम में से ऐसा कौन पिता होगा, कि जब उसका पुत्र रोटी मांगे, तो उसे पत्थर दे: या मछली मांगे, तो मछली के बदले उसे सांप दे? लूका 11:11


देखो, मैं भी अपने पिता का पुत्र था, और माता का अकेला दुलारा था, और मेरा पिता मुझे यह कह कर सिखाता था, कि तेरा मन मेरे वचन पर लगा रहे; तू मेरी आज्ञाओं का पालन कर, तब जीवित रहेगा। 

नीतिवचन 4:3-4



बुद्धिमान पुत्रा पिता की शिक्षा सुनता है, परन्तु ठट्ठा करने वाला घुड़की को भी नहीं सुनता। नीतिवचन 13:1






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें