मत्ती का बुलाया जाना । The calling of metthew - Click Bible

Choose Language

मत्ती का बुलाया जाना । The calling of metthew

मत्ती का बुलाया जाना 

मत्ती का बुलाया जाना । The calling of metthew


मत्ती 9:9 -13 - मत्ती का बुलाया जाना 


9 वहां से आगे बढ़कर यीशु ने मत्ती नाम एक मनुष्य को महसूल की चौकी पर बैठे देखा, और उस से कहा, मेरे पीछे हो ले। वह उठकर उसके पीछे हो लिया॥ 


10 और जब वह घर में भोजन करने के लिये बैठा तो बहुतेरे महसूल लेने वाले और पापी आकर यीशु और उसके चेलों के साथ खाने बैठे। 11 यह देखकर फरीसियों ने उसके चेलों से कहा; तुम्हारा गुरू महसूल लेने वालों और पापियों के साथ क्यों खाता है? 12 उस ने यह सुनकर उन से कहा, वैद्य भले चंगों को नहीं परन्तु बीमारों को अवश्य है। 13 सो तुम जाकर इस का अर्थ सीख लो, कि मैं बलिदान नहीं परन्तु दया चाहता हूं; क्योंकि मैं धमिर्यों को नहीं परन्तु पापियों को बुलाने आया हूं॥ 


परमेश्वर आपको आशीष दे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें