परमेश्वर की करूणा - भजन संहिता | Psalm 63:3 - Click Bible

Choose Language

परमेश्वर की करूणा - भजन संहिता | Psalm 63:3

 परमेश्वर की करूणा

परमेश्वर की करूणा - भजन संहिता | Psalm 63:3

भजन संहिता 63:3

क्योंकि तेरी करूणा जीवन से भी उत्तम है मैं तेरी प्रशंसा करूंगा।

कोई भी समस्या परमेश्वर की सदा की दया से बड़ी नहीं है।
 
भजन संहिता 136:1-9

1 यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है, और उसकी करूणा सदा की है। 2 जो ईश्वरों का परमेश्वर है, उसका धन्यवाद करो, उसकी करूणा सदा की है। 3 जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो, उसकी करूणा सदा की है॥ 4 उसको छोड़कर कोई बड़े बड़े अशचर्यकर्म नहीं करता, उसकी करूणा सदा की है। 
5 उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया, उसकी करूणा सदा की है। 6 उसने पृथ्वी को जल के ऊपर फैलाया है, उसकी करूणा सदा की है। 7 उसने बड़ी बड़ी ज्योतियों बनाईं, उसकी करूणा सदा की है। 8 दिन पर प्रभुता करने के लिये सूर्य को बनाया, उसकी करूणा सदा की है। 9 और रात पर प्रभुता करने के लिये चन्द्रमा और तारागण को बनाया, उसकी करूणा सदा की है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें