13 बातें जो एक मनुष्य को अशुद्ध करती है , वह कौन-कौन सी बातें हैं ? जाने - Click Bible

Choose Language

13 बातें जो एक मनुष्य को अशुद्ध करती है , वह कौन-कौन सी बातें हैं ? जाने

13 बातें जो एक मनुष्य को अशुद्ध करती है

 13 बातें जो एक मनुष्य को अशुद्ध करती है , वह कौन-कौन सी बातें हैं ? जाने । 13 things that defile human


वह कौन-कौन सी बातें हैं जो एक मनुष्य को अशुद्ध करती है और यीशु मसीह ने इन बातों के बिषयों में क्या कहा। आए जानते हैं


मत्ती 15:10,15-20


यीशु ने लोगों को पास बुलाकर कहा सब मेरी सुनो ; जो मु़ंह में जाता है , वह मनुष्य को अशुद्ध  नहीं करता है ,पर जो कुछ मुंह से निकलता है, वह मन से निकलता है, और वही मनुष्य को अशुद्ध करता है। यह सुनकर पतरस ने यीशु से कहा; " यह दृष्टांत हमें समझा दे।" क्योंकि वह दृष्टांतों में बातें करता था इसलिए उसके चेले उसके बात को समझ नहीं सके।


फिर यीशु उनको उत्तर देते हुए कहता है; " क्या तुम भी अब तक नासमझ हो? क्या तुम नहीं समझते कि जो वस्तु बाहर से मनुष्य के भीतर जाती है, वह उसे  अशुद्ध नहीं कर सकती , क्योंकि वह उसके मन में नहीं, परन्तु पेट में जाती है और संडास में से निकल जाती है " यह कहकर उसने सभी भोजन वस्तुओं को शुद्ध ठहराया।


फिर उसने कहा; " जो मनुष्य में से निकलता है , वहीं मनुष्य को अशुद्ध करता है। क्योंकि  भितर से व मन से :
1. बुरे बूरे विचार 
2.व्यभिचार 
3.चोरी 
4.हत्या 
5.परास्त्रीगमन 
6.लोभ 
7. दुष्टता 
8.छल
9. लुचपन 
10.कुदृष्टि, 
11.निन्दा
12.अभिमान, 
13.और मूर्खता निकलती है। 
ये सब बुरी बातें भीतर ही से निकलती हैं और मनुष्य को अशुद्ध करती है।"


यह 13 बातें एक मनुष्य को अशुद्ध करती है। और इन्हीं बातों पर हम सभी को जय पाना है। (1 यूहन्ना 5:4-5) वचन कहता है, क्योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्त करता है, और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्त होती है हमारा विश्वास है। संसार पर जय पाने वाला कौन है केवल वह जिस का यह विश्वास है, कि यीशु, परमेश्वर का पुत्र है।


परमेश्वर आपको आशीष दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें