जो कुछ चाहते हो, उसके लिये परमेश्वर से प्रार्थना करते रहो | Bible Vachan - Click Bible

Choose Language

जो कुछ चाहते हो, उसके लिये परमेश्वर से प्रार्थना करते रहो | Bible Vachan


जो कुछ चाहते हो, उसके लिये परमेश्वर से प्रार्थना करते रहो | Bible Vachan


" जो कुछ चाहते हो, उसके लिये परमेश्वर से प्रार्थना करते रहो (लूका 11:9-11)"


“परमेश्वर से माँगते रहो, तुम्हें दिया जायेगा। खोजते रहो तुम्हें प्राप्त होगा खटखटाते रहो तुम्हारे लिए द्वार खोल दिया जायेगा। क्योंकि हर कोई जो माँगता ही रहता है, प्राप्त करता है। जो खोजता है पा जाता है और जो खटखटाता ही रहता है उसके लिए द्वार खोल दिया जाएगा।


“तुम में से ऐसा पिता कौन सा है जिसका पुत्र उससे रोटी माँगे और वह उसे पत्थर दे? 10 या जब वह उससे मछली माँगे तो वह उसे साँप दे दे। बताओ क्या कोई देगा? ऐसा कोई नहीं करेगा। 11 इसलिये यदि चाहे तुम बुरे ही क्यों न हो, जानते हो कि अपने बच्चों को अच्छे उपहार कैसे दिये जाते हैं। सो निश्चय ही स्वर्ग में स्थित तुम्हारा परम-पिता माँगने वालों को अच्छी वस्तुएँ देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें