दु:ख में धीरज धरना | देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं ( याकूब 5:11) - Click Bible

Choose Language

दु:ख में धीरज धरना | देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं ( याकूब 5:11)

दु:ख में धीरज धरना | देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं ( याकूब 5:11)

देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं ( याकूब 5:11)


" इसलिए हे भाइयों, प्रभु के आगमन तक धीरज धरो, देखो, किसान पृथ्वी के बहुमूल्य फसल की आशा रखता हुआ प्रथम और अन्तिम वर्षा होने तक धीरज धरता है। " -याकूब 5:7


बाइबल हमें सिखाती है कि जो अंत तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा। इसलिए हमें उद्धार पाने के लिए अंत तक धीरज रखना चाहिए। जैसे हमने उपर के वचन में देखा कैसे एक किसान बहुमूल्य फसल के लिए प्रथम और अंतिम वर्षा होने तक धीरज को बनाए रखता है।


हमारा विश्वास कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि हम अंत तक धीरज रखने में नाकाम होकर सत्य का मार्ग छोड़ दें, तो हमारा विश्वास व्यर्थ हो जाता है। हमें धीरज के साथ कठिनाइयों पर जय पाकर उद्धार की आशीष प्राप्त करनी चाहिए।


बाइबल के इन आयतों को पढे़, जो हमें सिखाती है कि कैसे आहमें दू:ख में धीरज धरना चाहिए...


याकूब 5:7 -12


इसलिए हे भाइयों, प्रभु के आगमन तक धीरज धरो, देखो, किसान पृथ्वी के बहुमूल्य फसल की आशा रखता हुआ प्रथम और अन्तिम वर्षा होने तक धीरज धरता है। याकूब 5:7


तुम भी धीरज धरो, और अपने हृदय को दृढ़ करो, क्योंकि प्रभु का शुभागमन निकट है। याकूब 5:8


हे भाइयों, एक दूसरे पर दोष न लगाओ ताकि तुम दोषी न ठहरो, देखो, हाकिम द्वार पर खड़ा है। याकूब 5:9


हे भाइयो, जिन भविष्यद्वक्ताओं ने प्रभु के नाम से बातें की, उन्हें दुख उठाने और धीरज धरने का एक आदर्श समझो। याकूब 5:10


देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं: तुम ने अय्यूब के धीरज के विषय में तो सुना ही है, और प्रभु की ओर से जो उसका प्रतिफल हुआ उसे भी जान लिया है, जिस से प्रभु की अत्यन्त करूणा और दया प्रगट होती है। याकूब 5:11


पर हे मेरे भाइयों, सब से श्रेष्ठ बात यह है, कि शपथ न खाना; न स्वर्ग की न पृथ्वी की, न किसी और वस्तु की, पर तुम्हारी बातचीत हां की हां, और नहीं की नहीं हो, कि तुम दण्ड के योग्य न ठहरो॥ याकूब 5:12


परमेश्वर आपको इन वचनों के द्वारा आशीष दे।


अन्य बाइबल वचन 👇


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें