चंगाई - बाइबल वचन / Hindi Bible Verses - Click Bible

Choose Language

चंगाई - बाइबल वचन / Hindi Bible Verses

चंगाई - बाइबल वचन  / Hindi Bible Verses

चंगाई - बाइबल वचन  / Hindi Bible Verses

बाइबल अक्सर यीशु मसीह और परमेश्वर में विश्वास के काम के माध्यम से चमत्कारी चंगाई के बारे मे बताती है। हमारे परमेश्वर आपके और आपके प्रियजनों के लिए आराम और चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम हैं।

जब आप स्वास्थ्य समस्याओं, बुरी ख़बरों, या संबंधों के संघर्ष से अभिभूत होते हैं, तो परमेश्वर का वचन आपके लिए अलौकिक सहायता का स्रोत हो सकता है। हार मत मानो!  परमेश्वर पर भरोसा रखें। वह आपसे हर एक बात का वादा करता हैं - एक भविष्य जो वादा और आशा से भरा है! चंगाई पर पवित्रशास्त्र का यह संग्रह आपको ईश्वर की चंगाई शक्ति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहन, शक्ति और आराम प्रदान करेगा।

परमेश्वर से प्रार्थना करना, अपने वादों और प्रावधानों पर ध्यान देने का एक बढ़िया तरीका है। आप अपने जीवन, बीमारी और अपने प्रियजनों पर इन बाइबल वचनों को बोल सकते है और प्रार्थना कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां चंगाई के लिए एक छोटी प्रार्थना है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।

प्रार्थना :
हे पिता, दर्द और चोट लगने पर मेरा ध्यान आप पर रखने में मेरी मदद करें। मुझे विश्वासयोग्य बनने मे मेरी सहायता करें। और आशिषों को देखने में मदद करें। कृपया मेरे मन, हृदय और शरीर को मजबूत करें और आज मुझे चंगा करें। पवित्र आत्मा मुझे आज शांति और आराम में मार्गदर्शन करें। आमीन।

शारीरिक चंगाई के बारे में शास्त्र

बाइबल शास्त्र बताती है की ईश्वर हमारे भौतिक शरीर को ठीक करने की शक्ति रखते हैं।  चमत्कारी चंगाई आज भी होती है! अपने दर्द के बारे में और आशा के साथ अपने दिल को भरने के लिए ईश्वर से बात करने के लिए इन बाइबल आयतों का पढें....

धर्मी पर बहुत सी विपत्तियां पड़ती तो हैं, परन्त यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है। भजन संहिता 37: 19

दुष्ट दूत बुराई में फंसता है, परन्तु विश्वासयोग्य दूत से कुशल क्षेम होता है।
नीतिवचन 13:17

मन भावने वचन मधु भरे छते की नाईं प्राणों को मीठे लगते, और हड्डियों को हरी-भरी करते हैं।
नीतिवचन 16:24

तब तेरा प्रकाश पौ फटने की नाईं चमकेगा, और तू शीघ्र चंगा हो जाएगा; तेरा धर्म तेरे आगे आगे चलेगा, यहोवा का तेज तेरे पीछे रक्षा करते चलेगा।
यशायाह 58:8

 हम शान्ति की बाट जोहते थे, परन्तु कुछ कल्याण नहीं मिला, और चंगाई की आशा करते थे, परन्तु घबराना ही पड़ा है।
यिर्मयाह 8:15

क्या तू ने यहूदा से बिलकुल हाथ उठा लिया? क्या तू सिय्योन से घिन करता है? नहीं, तू ने क्यों हम को ऐसा मारा है कि हम चंगे हो ही नहीं सकते? हम शान्ति की बाट जोहते रहे, तौभी कुछ कल्याण नहीं हुआ; और यद्यपि हम अच्छे हो जाने की आशा करते रहे, तौभी घबराना ही पड़ा है।
यिर्मयाह 14:19

तेरा मुक़द्दमा लड़ने के लिये कोई नहीं, तेरा घाव बान्धने के लिये न पट्टी, न मलहम है।
यिर्मयाह 30:13

देख, मैं इस नगर का इलाज कर के इसके निवासियों चंगा करूंगा; और उन पर पूरी शान्ति और सच्चाई प्रगट करूंगा।
यिर्मयाह 33:6

 हे मिस्र की कुमारी कन्या, गिलाद को जा कर बलसान औषधि ले; तू व्यर्थ ही बहुत इलाज करती है, तू चंगी नहीं होगी!
यिर्मयाह 46:11

यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें। और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठाकर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ। धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। याकूब 5: 14-16

वह अपने वचन के द्वारा उनको चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उस से निकालता है।भजन संहिता 107: 20

तेरे मूल पुरुष दाऊद का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि मैं ने तेरी प्रार्थना सुनी और तेरे आंसू देखे हैं, देख, मैं तुझे चंगा करता हूँ। 2 राजा 20:5

 मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूंगा, यहोवा की यह वाणी है। यर्मियाह 30:17

वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है। यशायाह 40:29
चंगाई - बाइबल वचन  / Hindi Bible Verses


वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है; भजन संहिता 103: 3

परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया, हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं। यशायाह 53:5

कि यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजे हैं उन में से एक भी तुझ पर न भेजूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करनेवाला यहोवा हूं। निर्गमन
  15:26

...और जाते जाते ही वे शुद्ध हो गए। लूका 17:14

फिर उस ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्‍हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्‍हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की र्दुबलताओं को दूर करें। मत्ती 10: 1

परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे; मलाकी 4:2

पतरस ने उस से कहा, हे ऐनियास! यीशु मसीह तुझे चंगा करता है; उठ, अपना बिछौना बना। तब वह तुरन्‍त उठ खड़ हुआ। प्रेरितों के काम 9:34

और विश्वास करने वालों में ये चिन्‍ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्ट आत्माओं को निकालेंगे। नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्‍तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे। मरकुस 16:17,18

और अपने पांवों के लिये सीधे मार्ग बनाओ, कि लंगड़ा भटक न जाए, पर भला चंगा हो जाए।इब्रानियों 12:13

और इसलिये कि मैं प्रकाशों की बहुतायत से फूल न जाऊं, मेरे शरीर में एक कांटा चुभाया गया अर्थात शैतान का एक दूत कि मुझे घूंसे मारे ताकि मैं फूल न जाऊं। इस के विषय में मैं ने प्रभु से तीन बार बिनती की, कि मुझ से यह दूर हो जाए। और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्‍योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है। इसलिये मैं बड़े आनन्‍द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्‍ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे। 2 कुरिन्थियों 12:7-9

परमेश्वर आपको आशीष दे।

5 टिप्‍पणियां: