यीशु कौन है ?
यीशु ने कई अदभुत काम किए। मैं उनमें से कुछ आपको बताऊँगा ।
एक दिन यीशु अपने चेलों के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे। यीशु सो रहे थे तभी अचानक तूफान आ गया।
उन में से कुछ मछुआरे थे और पहले भी तूफान देख चुके थे, मगर इस समय नाव डुबने पर थी। सब भयभीत थे। उन्होंने जाकर यीशु को जगाया, “गुरु हम डूबने वाले हैं।" वह उठा और हवा एवं लहर को शांत होने की आज्ञा दी। तुरंत ही तूफान शांत हो गया। यह देख उसके चेलें अचम्भित थे, वे एक दूसरे से पूछने लगे, "यह कौन है जो आंधी और पानी को आज्ञा देता और वे उसकी सुनते हैं।”
केवल एक ही सच्चा परमेश्वर है। यीशु ये सब कर सका क्योंकि वह परमेश्वर का पुत्र है, उसे सारी पृथ्वी पर अधिकार है।
इस कहानी को आप लूका अध्याय में 8:22-25 पढ़ सकते हैं
यह भी पढ़ें:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें