चंगाई बाइबल आयतें | Healing Bible Verses - Click Bible

Choose Language

चंगाई बाइबल आयतें | Healing Bible Verses

चंगाई बाइबल आयतें | Healing Bible Verses

यहाँ कुछ बाइबल कि आयतें हैं जो चंगाई के बारे में बात करते हैं जिन्हें आप दावा कर चंगाई प्राप्त कर सकते हैं


भजन संहिता 147:3

वह खेदित मन वालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम- पट्टी बान्धता है। 


यशायाह 53:5

परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं। 


मत्ती 8:16-17

जब संध्या हुई तब वे उसके पास बहुत से लोगों को लाए जिन में दुष्टात्माएं थीं और उस ने उन आत्माओं को अपने वचन से निकाल दिया, और सब बीमारों को चंगा किया। ताकि जो वचन यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था वह पूरा हो, कि उस ने आप हमारी दुर्बलताओं को ले लिया और हमारी बीमारियों को उठा लिया॥ 


याकूब 5:14-15

यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें। और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। 


3 यूहन्ना 1:2

हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों मे उन्नति करे, और भला चंगा रहे। 


मुझे उम्मीद है कि ये बाइबल कि आयतें आपको आराम और आशा देंगे!


यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें