Inspirational Christian Quotes - Click Bible

Choose Language

Inspirational Christian Quotes


ईसाई धर्म एक आस्था है जो ईसा मसीह की शिक्षाओं और बाइबिल में पाए गए ज्ञान से शक्ति और प्रेरणा लेती है। यह दुनिया भर के लाखों विश्वासियों को मार्गदर्शन, आशा और उद्देश्य की भावना प्रदान करता है। आपकी आत्मिक उन्नति के लिए यहां कुछ प्रेरणादायक बाइबल वचन दिए गए हैं:


Inspirational Christian Quotes: 


Inspirational Christian Quotes

जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं। 

फिलिप्पियों 4:13


Inspirational Christian Quotes

तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। नीतिवचन 3:5


Inspirational Christian Quotes

क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। यूहन्ना 3:16


Inspirational Christian Quotes

क्या मैं ने तुझे आज्ञा नहीं दी? हियाव बान्धकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो; क्योंकि जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा॥ यहोशू 1:9


Inspirational Christian Quotes

यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। 

भजन संहिता 23:1


Inspirational Christian Quotes

और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं। रोमियो 8:28


Inspirational Christian Quotes

हम भले काम करने में हियाव न छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे। गलातियों 6:9

...

Inspirational Christian Quotes

यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है। मत्ती 19:26


Inspirational Christian Quotes

उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें॥ मत्ती 5:16


Inspirational Christian Quotes

चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं। मैं जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूं! भजन संहिता 46:10


Inspirational Christian Quotes

क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा। यिर्मयाह 29:11


Inspirational Christian Quotes

यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है; मेरा ईश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूं, वह मेरी ढ़ाल और मेरी मुक्ति का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। भजन संहिता 18:2


Inspirational Christian Quotes

पर अब विश्वास, आशा, प्रेम थे तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है। 1 कुरिन्थियों 13:13


Inspirational Christian Quotes

और अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। 1 पतरस 5:7



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें